अमेरिका ने यूएई और सऊदी अरब के साथ रक्षा समझौतों पर लगाई रोक

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 04:35 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान किए गए रक्षा समझौतों की समीक्षा करते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमानों की बिक्री पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। इसके अलावा सऊदी अरब को गोला-बारूद की आपूर्ति कराने वाले समझौते की भी समीक्षा की जाएगी। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग के पत्रकार एंथनी कैप्पासियो ने बुधवार को एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। 

एंथनी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक ट्रंप के कार्यकाल के दौरान किए गए तमाम महत्वपूर्ण रक्षा समझौतों की समीक्षा की जा रही है जिसके मद्देनजर संयुक्त अरब अमीरात को अत्याधुनिक लॉकहीड माटिर्न एफ-35 लड़ाकू विमानों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है जबकि सऊदी अरब को कुछ निश्चित गोला-बारूद की आपूर्ति करने पर भी विचार किया जाएगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News