अमेरिकी एयरफोर्स ने फेसबुक इवेंट 'स्टॉर्म एरिया 51' पर दी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 08:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फेसबुक पर “स्टॉर्म एरिया 51”  नाम का एक इवेंट आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में शामिल होने के लिए अभी तक लाखों लोग हामी भर चुके हैं। इस बढ़ती संख्या को देखते हुए अमेरिका की एयरफोर्स को चेतावनी भी जारी करनी पड़ी है। 


क्या है “स्टॉर्म एरिया 51” इवेंट और इसे किसने बनाया?
”शिटपोस्टिंग कॉज आई इन शेमबल्स, सम्यलीकुन” और “द हिडन साउंड” नाम के तीन फेसबुक पेज ने मिलकर एक इवेंट बनाया है। जिनका मानना है कि अमेरिकी सरकार ने ‘नेवदा’ के ‘एरिया 51’ में दूसरी दुनिया के पकड़े गए जीवों यानि ‘एलियन्स’ को कैद करके रखा है। इस इवेंट का नाम स्टॉर्म एरिया 51, “दे कान्ट स्टॉप ऑल ऑफ अस” रखा गया है, जिसका मतलब 'एरिया 51  में घुसपैठ, वे हम सभी को रोक नहीं सकते' है। इवेंट 20  सितंबर दोपहर 3 बजे से शाम 6  बजे तक का रखा गया है।

'हम सभी “एरिया 51 एलियन सेंटर टूरिस्ट अटरेक्शन” में मिलेंगे और अंदर जाने का प्रयास करेंगे। अगर हम नरुटो जैसे भागते है तो हम उनकी (सेना) गोलियों से ज़्यादा तेज़ भाग सकते हैं। चलो एलियन देखते हैं। 'नरूटो रन' एक जापानी कार्टून नरूटो के दौड़ने के तरीके को कहा जाता है। इसमें दौड़ने वाले के दोनों हाथ पीछे की ओर होते हैं और वो काफी तेज दौड़ता है। ’’

क्या है “एरिया 51”
एरिया 51 अमेरिका के बाकी सैन्य बेस की तरह बेहद खुफिया जगह है। अमेरिकी सरकार ने इस नेवदा टेस्टिंग एंड ट्रेनिंग रेंज  कहा है, जो व्यापक एडवर्ड एयर फोर्स का हिस्सा है। कुछ साल पहले तक अमेरिका ऐसी किसी जगह के वजूद से ही इनकार किया करता था। लेकिन साल 2013  में अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग  सीआईए  ने कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किये। इन दस्तावेजों में अमेरिका ने माना है कि ‘एरिया-51’ उसका स्पेशल टेस्टिंग एरिया है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News