अमेरिका-तालिबान में इसी माह हो सकता है शांति समझौता

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 06:54 PM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्कः यूएस और तालिबान के बीच कतर की राजधानी दोहा में हुई बातचीत के सकरात्मक नतीजे दिखने लगे है। जिसके परिणाम स्वरूप इस माह के आखिर में अमेरिका के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इसी के साथ अफगानिस्तान में 19 साल से जारी खूनी संघर्ष के खत्म होने के आसार बढ़ गए हैं। तालिबान ने कहा कि अमेरिका के साथ जनवरी के आखिर तक समझौते पर हस्ताक्षर करने का लक्ष्य है। इसके लिए आतंकी गतिविधियों को कम किया जाएगा। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने तालिबान के प्रमुख प्रवक्ता सुहैल शाहीन के एक बयान के हवाले से यह खबर दी है।

 

इसके पहले इसी आतंकी संगठन के सूत्रों ने बताया था कि संक्षिप्त संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया गया है। इस प्रस्ताव के बाद कतर की राजधानी दोहा में अमेरिका और तालिबान के बीच वार्ता हुई है। शाहीन ने कहा, 'अमेरिका के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर के लिए हम कुछ दिनों के लिए अपनी गतिविधियों में कमी लाने पर सहमत बन गई हैं। अमेरिका शांति वार्ता बहाल करने के लिए तालिबान से हिंसा कम करने की मांग कर रहा था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ashish panwar

Recommended News

Related News