दक्षिण कोरियाृ में "छोटे चीन" के निर्माण का कोरियाई जनता ने किया विरोध, आनलाइन याचिका की दायर

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 03:59 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दक्षिण कोरिया के गैंगवॉन प्रांत में निर्माणाधीन छोटे चीन यानि चाइनाटाउन का कोरियाई जनता ने विरोध तेज कर दिया है । गैंगवॉन प्रांत में  बन रहे इस कोरिया-चीन कल्चर टाउन  का निर्माण 2022 में पूरा होने की उम्मीद है लेकिन इसे लेकर यहां की जनता का गुस्सा चीन के खिलाफ बढ़ता जा रहा है।  साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट  के अनुसार इस  चीनी टाऊन के निर्माण  को रोकने  के लिए 415,000 से अधिक हस्ताक्षरों वाली एक आनलाइन याचिका दायर की गई है। अंग्रेजी समाचार पत्र कोरिया टाइम्स के अनुसार हाल ही में चेओंग वा दे सरकारी वेबसाइट पर एक ऑनलाइन याचिका दायर की गई है, जो गैंगवॉन प्रांत के चुनचे में एक चाइनाटाउन और लेगोलैंड के चल रहे निर्माण को समाप्त करने के लिए है।

 


 याचिकाकर्ता ने लिखा कि कोरियाई  समझते हैं कि कोरिया को चीन से सांस्कृतिक अनुभव  प्रदान करने की कोई जरूरत नहीं है इसलिए कोरिया में  इस चाइना टाऊन का  निर्माण नहीं होना चाहिए। बता दें कि कोरिया-चीन कल्चर टाउन में पारंपरिक चीनी उद्यानों सहित "सुविधाओं और आकर्षणों की एक श्रृंखला" होगी । मर्सिडीज हटन ने SCMP के एक लेख में बताया कि कोरिया-चाइना कल्चर टाउन में लेगोलैंड थीम पार्क  बनाया जाएगा जिसमें चीनी आगंतुकों के लिए  होटल भी बनेंगे जिससे  क्षेत्र  में चीनी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लेकिन इस योजना का  विरोध करते हुए  याचिका दायर करने वाले व्यक्ति ने लिखा "भले ही कोरिया-चीन संबंधों में आदान-प्रदान और सहयोग महत्वपूर्ण है, लेकिन हालिया सांस्कृतिक झगड़ों के बीच यह समझ से बाहर है।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News