UNSC में आज पहली बार होगी कोरोना महामारी पर बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 12:44 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC ) में किलर कोरोना वायरस को लेकर आज गुरुवार को बैठक होगी। इसमें वैसे मुद्दे शामिल होंगे जो सुरक्षा परिषद के अंतर्गत आते हैं और इस महामारी के कारण प्रभावित हो सकते हैं। इससे पहले परिषद में महामारी को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं की गई ।

PunjabKesari

चीन की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र कोरोना वायरस जैसे गंभीर मुद्दे पर बातचीत से कतरा रहा था और 31 मार्च को चीन की अध्यक्षता समाप्त होते ही UNSC ने कोरोना पर चर्चा का एलान कर दिया था। दरअसल कोरोना की जड़ बना चीन जानबूझ कर UNSC में इस महामारी के मुद्दे पर चर्चा में रोड़े अटका रहा था।

PunjabKesari

1 अप्रैल से परिषद की अध्‍यक्षता डॉमिनिकन रिपब्‍लिक (Dominican Republic) कर रहा है। परिषद के अध्‍यक्ष ने बताया कि यह बैठक औपचारिक तौर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। संयुक्‍त राष्‍ट्र के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुतेरेस (Antonio Guterres) गुरुवार दोपहर को होने वाली इस बैठक में हिस्‍सा लेंगे। बता दें कि दुनिया भर में कोविड-19 के मामले 15 लाख से अधिक हो गए हैं और 88 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News