कोरोना से निपटने के लिए करनी होगी युद्धस्तर पर तैयारी: गुतरेस

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 05:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से निपटने के लिए पूरे विश्व समुदाय से युद्धस्तर पर तैयारी करने की अपील की है। गुतरेस का बयान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कोरोना को महामारी घोषित करने के दो दिन बाद आया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा, ‘‘ हमें इस वायरस से निपटने के लिये युद्धस्तर पर तैयारी करनी होगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि दुनिया के सभी देशों के ऊपर जिम्मेदारी है कि वे प्रभावी रोकथाम रणनीतियों को लागू करने, आपातकालीन कारर्वाई प्रणालियों को सक्रिय करने, मरीजों की देखभाल के लिये अस्पतालों को तेजी से तैयार करने, जीवन रक्षक चिकित्सा प्रयोगों को विकसित करने में तेजी लाए।''

 

वित्तीय बाजारों में भारी गिरावट, वैश्विक मंदी का खतरा
उन्होंने कहा, ‘‘यह वायरस सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के अलावा विश्व की आर्थिक व्यवस्था को प्रभावित कर रहा है।'' उन्होंने चेतावनी दी कि अनिश्चितता से वित्तीय बाजारों में भारी गिरावट के अलावा निवेश और उपभोक्ता मांग में गिरावट के साथ ही एक वैश्विक मंदी का खतरा सामने आया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र के अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि कोरोनो वायरस संकट इस वर्ष कम से कम एक ट्रिलियन डॉलर की वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकता है।''

 

घबराने के बजाय धैर्य रखने का समय
उन्होंने कहा, ‘‘यह घबराने के बजाय धैर्य रखने का समय है, डर और भय की जगह तकर् और विज्ञान पर भरोसा करने का वक्त है। भले ही इसे महामारी घोषित किया गया है, लेकिन हम ही इसको नियंत्रित कर सकते हैं।'' श्री गुटेरेस ने कहा, ‘‘हम इसके संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं और लोगों का जीवन बचा सकते हैं। लेकिन इसके लिये हर स्तर पर अभूतपूर्व कारर्वाई की आवश्यक्ता होगी।''

 

पाक ने ईरान और अफगानिस्तान के साथ पश्चिमी सीमाएं की बंद
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। पाक सरकार ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें ईरान और अफगानिस्तान के साथ पश्चिमी सीमाएं बंद करना और सभी बड़े सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। बैठक में इसके अलावा पाकिस्तान से जुड़ी अफगानिस्तान और ईरान सीमाओं को दो हफ्तों के लिए पूरी तरह से बंद करने पर फैसला लिया गया, जिसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

 

पेरु के नागरिक समेत चार लोग पृथक वार्ड में भर्ती
कोरोना वायरस के लक्षण वाले पेरु के एक नागरिक और नौ महीने के एक बच्चे समेत चार लोगों को यहां के एक अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पेरू के 27 वर्षीय एक नागरिक को बेलियाघाट आईडी अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसके खून के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। वह पहले ही अस्थमा और फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित रहा है। उन्होंने बताया कि दो भारतीयों ने पिछले हफ्ते होली उत्सव के मद्देनजर मायापुर के इस्कॉन मुख्यालय की यात्रा की थी। इन दोनों को भी पृथक वार्ड में निगरानी में रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि इन दोनों में से एक ने हाल ही में सऊदी अरब की यात्रा की थी और बुखार और सर्दी की शिकायत के बाद जांच के लिए उनके नमूने लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुवैत की यात्रा करने वाले नौ महीने के एक बच्चे को भी पृथक वार्ड में रखा गया है। इसके अलावा, कोरोना वायरस की जांच में नकारात्मक पाए जाने पर इटली के एक जोड़े और थाईलैंड के एक नागरिक समेत पांच लोगों की बेलियाघाट आईडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। b


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News