संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से रोहिंग्या शरणार्थियों की सहायता करने की अपील की

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 03:08 PM (IST)

वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह अपने राजनीतिक मतभेदों को परे रखते हुए रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों की मदद के लिए किए जा रहे मानवीय प्रयासों में सहयोग करें।
PunjabKesariसंयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारीक ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में अपने दैनिक दोपहर संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, हमने रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ हो रही दुखद घटनाओं पर चिंताओं को स्पष्ट रूप से जाहिर किया है। ये लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर किए गए हैं। जिस तरह की खबरें और तस्वीरें हमारे पास आ रही है वह दिल को दुखाने वाली है।’’उन्होंने कहा,मैं मानता हूं कि पूरे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अपने राजनीतिक मतभेदों के बावजूद इस दिशा में किए जा रहे मानवीय प्रयास में सहयोग करना चाहिए। सरहद पार करने वाले ये लोग बहुत ही कमजोर और असुरक्षित हैं। ये लोग भूखे और कुपोषित हैं, इन्हें मदद मिलनी ही चाहिए।’’
PunjabKesariरोहिंग्या शरणार्थियों पर क्षेत्रीय देशों की भूमिका को लेकर उनसे एक संवाददाता ने सवाल किया था,‘‘बड़े क्षेत्रीय देशों सहित खासकर के भारत ने रोहिंग्या संकट को लेकर अपना पक्ष साफ कर दिया है, और वह ऐसे वक्त में मदद के लिए सामने नहीं आए हैं जब उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो सकती थी।’’ प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समूह ने 3,00,000 रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए आपातकालीन योजना तैयार की थी। उन्होंने कहा, वह संख्या निश्चित रूप से पार हो चुकी है। हम लोग तत्काल अधिक वित्त पोषण के लिए अपील कर रहे हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News