यूक्रेन ने की फ्रांस, पोलैंड, जर्मनी के अधिक हथियार मुहैया कराने की अपील

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 02:20 AM (IST)

कीवः यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने मंगलवार को पोलैंड, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्रियों से बात की और रूस पर प्रतिबंधों का दबाव बढ़ाने तथा यूक्रेन को अधिक हथियार और वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील की। 

कुलेबा ट्वीट कर कहा, 'मैंने पोलैंड, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्रियों के साथ ऑनलाइन मुलाकात की। मैंने उनसे रूस पर प्रतिबंधों का दबाव बढ़ाने और यूक्रेन को अधिक हथियार, वित्तीय तथा मानवीय सहायता प्रदान का आग्रह किया।' 

इससे पहले उन्होंने मंगलवार को एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि यूक्रेन अपने सहयोगियों के साथ देश में हवाई क्षेत्र को बंद करने के लिए विभिन्न समाधानों की दिशा में काम कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News