यूक्रेन युद्ध की जांच की तैयारी कर रहा UN का मानवाधिकार निकाय

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 08:10 PM (IST)

 जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र का शीर्ष मानवाधिकार निकाय एक आपात बैठक करने जा रहा है, जिसमें यूक्रेन के हालात और वहां जारी रूसी कार्रवाई के दौरान मानवाधिकारों के हनन के आरोपों की जांच के लिए एक पैनल गठित करने की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक शुक्रवार को उस प्रस्ताव पर मतदान के साथ खत्म होगी, जिसके तहत यूक्रेन पर रूसी हमले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ दल गठित करने की मांग की गई है।

 

47 सदस्यीय मानवाधिकार निकाय में होने वाला मतदान यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रुख को स्पष्ट करेगा। रूस और यूक्रेन भी इस निकाय के सदस्य हैं। अधिकारियों के मुताबिक, जांच दल उन सबूतों को जुटाने और उनका विश्लेषण करने की कोशिश करेगा, जिनका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) सहित अन्य अदालतों द्वारा किया जा सकता है। बहरहाल, आईसीसी अभियोजक ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर अपनी जांच पहले ही शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News