यूक्रेन संकटः तुर्की ने अपने नागरिकों को यूक्रेन नहीं जाने की दी सलाह

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 03:11 AM (IST)

अंकराः रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर तुर्की ने अपने नागरिकों को यूक्रेन नहीं जाने की सलाह दी है। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने यात्रा परामर्श जारी कर अपने नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा करने से गुरेज करने की सलाह दी। मंत्रालय ने कहा, 'यह अनुशंसा की जाती है कि हमारे नागरिक यूक्रेन के पूर्वी सीमा क्षेत्रों की यात्रा करने से परहेज करें।' 

मंत्रालय ने नागरिकों से अपनी सुरक्षा के लिए हर संभव सावधानी बरतने और आवश्यक यात्रा से पहले कीव स्थित तुर्की दूतावास से संपर्क करने को कहा। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को अमेरिकी नागरिकों से सैन्य कार्रवाई के बढ़ते खतरे के मद्देनजर तत्काल यूक्रेन छोड़ने को कहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News