यूक्रेन ने सेना की नई यूनिट बनाने का ऐलान किया, दूसरे देशों के नागरिक हो सकेंगे शामिल

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 05:47 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूस से छिड़ी जंग के बीच यूक्रेन ने सेना की नई यूनिट बनाने का ऐलान किया है। खास बात ये है कि इसमें रूस का सामना करने के लिए अन्य देशों के लोग शामिल हो सकेंगे। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा, “राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नई यूनिट बनाने का ऐलान किया है। हमें विदेशी नागरिकों के हजारों आवेदन मिल रहे हैं जो रूस का सामना करने के लिए हमरे साथ आना चाहते हैं और दुनिया की रक्षा करना चाहते हैं।

दरअसल, रूस के हमले के बाद से दुनिया के तमाम देशों ने यूक्रेन के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। अमेरिका, ब्रिटेन, पोलेंड, जर्मनी जैसे देश यूक्रेन को हथियार मुहैया करा रहे हैं। इसी बीच लातविया की संसद ने एक प्रस्ताव पास किया है। इसमें कहा गया है कि अगर लातविया के आम लोग जाकर यूक्रेन में लड़ना चाहते हैं तो जा सकते हैं। बता दें कि लातविया NATO का सदस्य है, जिसके खिलाफ रूस ने यह जंग छेड़ी हुई है।

उधर, नाटो चीफ जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नाटो के सहयोगी देश यूक्रेन को एंटी डिफेंस मिसाइल और एंटी टैंक वेपन उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात भी हुई है।

उधर, नाटो चीफ जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नाटो के सहयोगी देश यूक्रेन को एंटी डिफेंस मिसाइल और एंटी टैंक वेपन उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात भी हुई है।

बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत जारी
रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमेगी या नहीं, इसपर आज फैसला हो सकता है। दरअसल, बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत जारी है। रूस और यूक्रेन का डेलिगेशन बातचीत के लिए बेलारूस पहुंचा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News