ब्रिटेन का बड़ा फैसला- बच्चों के फेसबुक और ट्विटर इस्तेमाल पर लगेगी रोक

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 10:44 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में बच्चों को शोषण से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। यहां सरकार ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के फेसबुक और ट्विटर इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला लिया है। हाऊस ऑफ लॉर्ड्स में इस सप्ताहांत बहस में पेश किए जाने वाले कानून के अंतर्गत ये रोक लगा दी जाएगी। इस रोक पर गृह सचिव अम्बर रुड ने कहा कि सोशल मीडिया के दिग्गजों को बाल यौन शोषण रोकने के लिए आगे आकर और काम करना चाहिए।

ये कंपनियों का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने आगे कहा कि तकनीक ने यौन शोषण को खोजना आसान बना दिया है और इस स्थिति से निपटने के लिए कंपनियों को आगे आने की आवश्यकता है। कहा जा रहा है कि दूसरी पार्टी के सदस्य शायद इस प्रस्ताव को अपना समर्थन न दें। एक रिपोर्ट के मुताबिक बाल यौन शोषण में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बच्चों की अश्लील तस्वीरें भेजने के जुर्म में ब्रिटेन में हर महीने 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं इससे ज्यादा संख्या में बच्चों को सोशल मीडिया पर यौन शोषण से बचाया जा रहा है। ब्रिटेन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2013-2017 के बीच अश्लील फोटो भेजना 700 प्रतिशत तक बढ़ा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News