UAE ने कोरोना टेस्टिंग में बनाया विश्व रिकॉर्ड, देश की आबादी से ज्यादा कर डाले टेस्ट

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 02:03 PM (IST)

 

दुबईः दुनिया के कई देश जहां कोरोना वायरस से जंग के लिए जूझ रहे हैं वहीं संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) ने इस मामले में एक नई उपलब्धि हासिल की है। कोरोना वायरस टेस्ट के मामले में  इस देश ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया हैं। UAE की आबादी करीब 99 लाख हैं जबकि कोरोना महामारी से शुरुआत से लेकर अब तक यहां 1 करोड़ 4 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं।

 

वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार UAE में अब तक कोरोना वायरस 101,840 मामले मिले हैं। यहां इस खतरनाक बीमारी से सिर्फ 436 लोगों की मौत हुई है। इस अरब देश में अब तक 91,710 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं जबकि 9,694 का अभी इलाज चल रहा है। बुधवार को यूएई में 1046 नए कोरोन वायरस केस मिले हैं जबकि सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

बता दें कि चीन में सबसे ज्यादा 16 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हुए हैं। इसके बाद अमेरिका का नंबर आता है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इस देश में अब तक 11 करोड़ टेस्ट हुए हैं। चीन-अमेरिका के बाद भारत का स्थान है जहां 8 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। चौथे स्थान पर रूस है जिसने कुल 5 करोड़ टेस्ट किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News