कोरोना लॉकडाउन में जरूरी सामान लेने निकले लोगों पर चाकू से हमला, 2 की मौत व कई घायल

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 09:20 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फ्रांस की राजधानी में कोरोना लॉकडाऊन के बीच अपराध का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच पैरिस में शनिवार सुबह एक शख्स ने चाकू मारकर 2 लोगों की हत्या कर दी। हमले में कुछ लोग घायल भी हो गए। ह घटना कमर्शियल रोमन्स-जू-आयर स्ट्रीट की है। पुलिस ने इस हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक उसने खुद को सूडान का नागरिक बताया है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह हमला किस वजह से किया। पुलिस आतंकी हमले की आशंका भी जता रही है लेकिन इस दिशा में आधिकारिक जांच शुरू नहीं की गई है।

 

लॉकडाउन के बीच यहां के लोग जरूरी सामान की खरीददारी करने निकले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर पहले एक टोबैको की दुकान पर गया और वहां दुकानदार और ग्राहकों को चाकू मार दिया। इसका बाद आसपास की दुकानों पर भी हमला कर दिया। फ्रांस में यह इस तरह का पहला मामला नहीं है। इससे पहले जनवरी में मेट्ज में भी एक शख्स को चाकू लहराते हुए पुलिस ने घायल कर दिया था। दो दिन पहले भी एक शख्स ने चाकू मारकर 1 व्यक्ति की हत्या कर दी और दो लोगों को घायल कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इस हमलावर की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News