अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर ट्विटर यूजर्स को मिलेगा पुश अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 08:06 PM (IST)

वाशिंगटनः ट्विटर अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अपने यूजर्स को पुश अलटर् और टाइमलाइन नोटिफिकेशन भेजेगा। अमेरिका की समाचारपत्र यूएसए टुडे ने मंगलवार को अपनी रिपोटर् में यह जानकारी दी। 

रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर अपने यूजर्स को वोट देने के लिए पंजीयन के वास्ते मौखिक प्रोत्साहन के अलावा ‘टर्बो वोट' ऑनलाइन टूल के माध्यम से अपने पंजीकरण की पुष्टि करने के लिए संकेत देगा। इसके साथ ही मतदाता पंजीयन के बारे में अधिक जानकारी के लिए ‘ट्विटर मोमेंट' का लिंक भी देगा। 

अमेरिका में आगामी तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पुन: रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं, जबकि पूर्व उप राष्ट्रपति जॉए बिडेन डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News