कोरोना वायरस के कारण तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 01:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के कारण तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।लांकि राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया है। उनके इस्तीफे का कारण कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश में दो दिनों के लिए लगाए गए कर्फ्यू से ठीक पहले शॉर्ट नोटिस का दिया जाना बताया जा रहा है।

 

Turkish interior minister, Süleyman Soylu resigns over pandemic response, reports AFP news agency quoting official (File pic) #COVID19 pic.twitter.com/0ioOagzxAr

— ANI (@ANI) April 12, 2020

तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने रविवार को ट्विटर पर कहा तुर्की के प्रमुख शहरों में कोरोना वायरस रोकने के लिए दो दिन तक लागू किए गए कर्फ्यू के चलते वह अपना पद से इस्तीफा दे रहे हैं। तुर्की ने शुक्रवार की शाम को इस बात का ऐलान किया था कि वह सप्ताहांत में दो दिन का लॉकडान करने जा रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन लागू से से पहले इतने कम समय के बीच काफी संख्या में लोग वाणिज्यिक हब इस्तांबुल और अन्य शहरों में खाने-पीने की चीजों की जमकर खरीददादीर करते हुए दिखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News