तुर्की तख्तापलट :115 और लोगों को हिरासत में लेने का आदेश

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 06:22 PM (IST)

अंकारा: तुर्की सरकार ने तख्तापलट की कोशिश के आरोपी 127 और लोगों को हिरासत में लेने का आदेश दिया है।  


मीडिया खबर के अनुसार तुर्की प्रशासन की कल आईं एक रिपोर्ट में देश के उत्तर-पश्चिम प्रांत तेकिरदाग से 115 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमें व्यावसायी, तथा पत्रकार शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस बाकी बचे संदिग्धों की तलाश कर रही है।  


तुर्की के अधिकारियों ने इस तख्तापलट की कोशिशों के लिए मुस्लिम धर्मगुरु फतेउल्लाह गुलेन पर आरोप लगाया था, जिसमें जुलाई 2016 में राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन को सत्ता से हटाने की कोशिश की गई थी। अमरीका में रहने वाले गुलेन ने उस तख्तापलट में किसी भी भूमिका से इंकार किया था। तुर्की ने गत वर्ष हुए असफल सैन्य तख्तापलट के प्रयासों में शामिल होने के आरोप में लगभग 15 हजार सरकारी तथा निजी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया तथा 50 हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। तुर्की में असफल सैन्य तख्तापलट की पहली बरसी पर शनिवार को एक रैली निकाली गई जिसमें राष्ट्रपति के समर्थन में लाखों लोगों ने सड़कों पर एकजुटता दिखाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News