कोरोना के बढ़ते मामलों से तिलमिलाए ट्रंप की चीन को धमकी, हम तोड़ सकते हैं हर रिश्ता

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 10:38 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जानलेवा संक्रमण ने दुनियाभर में तकरीबन तीन लाख लोगों की जान ले ली है जिनमें 80,000 से ज्यादा अमेरिकी शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस न्यूज को दिए एक  इंटरव्यू में कहा कि कई चीजें हैं जो हम कर सकते हैं। हम सारे रिश्ते तोड़ सकते हैं। पिछले कई हफ्तों से राष्ट्रपति पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है। सांसदों और विचारकों का कहना है कि चीन की निष्क्रियता की वजह से वुहान से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला है।

 

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फिलहाल बात नहीं करना चाहते हैं। हालांकि उनके चिनफिंग से अच्छे रिश्ते हैं। ट्रंप ने कहा कि चीन ने उन्हें निराश किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने चीन से बार-बार कहा कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को वुहान की प्रयोगशाला जाने की इजाजत दी जाए लेकिन उसने इसे नहीं माना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News