ट्रंप ने फिर दिखाया चीन पर गुस्सा, कहा- 'राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करने का कोई मूड नहीं'

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 11:15 AM (IST)

वाशिंगटनः कोरोना वायरस को चीन से बाहर फैलने से रोकने में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की नाकामी पर आक्रोश जताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने शी से बात नहीं की है और न ही उनकी ऐसा करने की कोई योजना है। ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नहीं, मैंने उनसे बात नहीं की है और नही मेरा उनसे बात करने का कोई मूड है।' उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि हम संक्रमण को छिपाने और इसे दुनियाभर में फैलाने के लिए चीन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हैं। इसे रोका जा सकता था। उन्हें इसे रोकना चाहिए था।''

PunjabKesari

वह इस मुद्दे पर चीन का पक्ष लेने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर भी बरसे। ट्रंप ने कहा, ‘‘वे वास्तव में चीन की कठपुतली थे।'' ट्रंप ने चीन पर ‘‘नरम'' रुख अपनाने के लिए अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे प्रशासन ने चीन एवं यूरोप से आने वाले लोगों के प्रवेश पर बहुत जल्द प्रतिबंध लगाकर लोगों की जिंदगियां बचाई। मैं चाहता हूं कि हर कोई यह जान ले कि हम चीनी वायरस से लड़ने और अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए संघीय सरकार की सभी शक्तियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

PunjabKesari

‘ऑपरेशन वार्प स्पीड' के जरिए हम रिकॉर्ड वक्त में टीका बना देंगे।'' राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उन्होंने (बाइडेन) कहा कि चीन को प्रतिद्वंद्वी मानना बिल्कुल अजीब बात है। वह सच में अजीब हैं। उन्होंने कहा कि चीन कोई दिक्कत नहीं है। ऐसा नहीं है। पिछले 25-30 वर्षों में चीन ने हमसे सबसे अधिक छीना है।''

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News