सुरक्षा संबंधी मामले में ट्रंप के सलाहकार एंड्रू पीक निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 12:46 PM (IST)

न्यूयार्कः  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकारों में से एक एंड्रू पीक को रूस पर सुरक्षा संबंधी मामले में जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। एक्सिऑस न्यूज़ पोटर्ल के अनुसार निलंबन के पीछे केवल सुरक्षा को कारण बताया गया है और इस संबंध में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है।

 

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में यूरोपीय और रूसी मामलों के वरिष्ठ निदेशक एंड्रू पीक अगले सप्ताह स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाले वल्डर् इकोनॉमिक फोरम में भाग लेने के लिए श्री ट्रंप के साथ जाने वाले थे।

 

व्हाइट हाउस और श्री पीक ने इस मामले पर किसी भी तरह का बयान देने से इंकार दिया है। उल्लेखनीय है कि पीक नवंबर 2017 से इस पद पर थे । इससे पहले वह इराक और ईरान के लिए उप सहायक सचिव के रूप में काम रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News