दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति कर्जदार

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 04:08 PM (IST)

वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमरीका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के बारे में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अमरीकी सरकार के एथिक्स कार्यालय की ओर से जारी वित्तीय रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है कि ट्रंप जर्मनी के कर्जदार हैं।

अमरीका की संघीय वित्तीय रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप पर यह कर्ज साल 2017 का है। इसमें कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप पर जर्मनी, अमरीका और अन्य उधारदाताओं का 20 अरब रुपए (31.56 करोड़ डॉलर)से ज्यादा का कर्ज है। एथिक्स कार्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक डोनॉल्ड ट्रंप पर ड्यूश बैंक ट्रस्ट कंपनी अमरीकाज की कम से कम 13 करोड़ डॉलर की देनदारी है। यह कंपनी जर्मनी की ड्यूश बैंक एजी की यूनिट है।


इसके अलावा ट्रंप पर लैडर कैपिटल कोर्प की कम से कम 11 करोड़ डॉलर की देनदारी है। यह कॉमर्शियल रियल एस्टेट कर्जदाता कंपनी है, जिसके कार्यालय न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और फ्लोरिडा में स्थित हैं। 98 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के सफल कारोबारियों में शुमार डोनॉल्ड ट्रंप की संपत्ति 1.4 अरब डॉलर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News