ट्रंप ने वेनेजुएला पर लगाए नए प्रतिबंध

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 07:31 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अमरीकी देश वेनेजुएला के सोने के निर्यात को बाधित करने के लिए उस पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने गुरुवार को मियामी में अमरीका और दक्षिण अमरीका संबंधों पर भाषण के बीच में वेनेजुएला पर प्रतिबंधों की घोषणा की। कतर की समाचार समिति ‘कतर न्यूज एजेंसी’ के अनुसार बोल्टन ने दक्षिण अमरीका में उपद्रव के लिए तीन देशों को जिमेदार ठहराते हुए क्यूबा पर वेनेजुएला की मदद करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय क्यूबा सेना और खुफिया एजेंसियों के नियंत्रण वाली 24 से अधिक कंपनियों पर प्रतिबंध लगाएगा। अमरीका के नागरिक अब इन कंपनियों के साथ किसी तरह का कारोबार नहीं कर सकेंगे। अमरीका के इस कार्यकारी आदेश से अमरीका में प्रवासियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके लिए तर्क दिया गया कि अमरीका में बेरोकटोक प्रवेश की अनुमति से राष्ट्रीय हित के लिए नुकसानदायक होगा।

ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मुदरो की जीत के बाद से उस पर कई बार प्रतिबंध लगाए हैं और यह वेनेजुएला पर लगाया जाने वाला सबसे ताजा प्रतिबंध है। मुदरो की जीत के बाद मई में भी अमरीका ने वेनेजुएला पर अपनी परिसंपत्ति तेजी से ने बेचने संबंधी प्रतिबंध लगाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News