लोकप्रिय कुश्ती स्टार के लिए ट्रंप ने ईरान से लगाई गुहार, कहा- इसके जीवन को बख्श दो

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 10:16 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से सरकार विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोकप्रिय कुश्ती स्टार नावेद अफकाराई को मृत्यु दंड नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस युवा के जीवन को बख्श दें। 

PunjabKesari

ट्रंप ने वीरवार को ट्वीट कर कहा कि यह सुनकर कि ईरान एक महान और लोकप्रिय 27 वर्षीय कुश्ती स्टार नावेद अफकाराई को मारना चाहता है, जिसने सड़कों पर सरकार विरोधी प्रदर्शन में भाग लिया था। मैं ईरान के नेताओं की बहुत सराहना करूंगा यदि आप इस युवा के जीवन को बख्श देंगे और उसे फांसी नहीं देंगे। धन्यवाद।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक सार्वजनिक अपील में कहा कि ईरान को युवा कुश्ती स्टार नावेद अफकाराई का जीवन बख्श देना चाहिए। अफकाराई और अन्य प्रदर्शनकारी केवल ईरान में बिगड़ती आर्थिक स्थितियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। वे देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति और मुद्रास्फीति का विरोध कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News