विनाशकारी भूकंप के चौथे दिन राहत सामग्री लेकर सीरिया पहुंचे ट्रक

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 11:00 PM (IST)

बाब अल-हावाः विनाशकारी भूकंप के चौथे दिन बृहस्पतिवार को राहत सामग्री से लदे ट्रकों ने तुर्किये के रास्ते सीरिया में प्रवेश किया। भूकंप से प्रभावित सीरिया के उत्तर-पश्चिम प्रांत में छह ट्रकों से दवाइयां, कंबल, तंबू और अन्य राहत सामग्री भेजी गई है। यह प्रांत विद्रोहियों के नियंत्रण में है। 

वहीं, सीरिया में गृह युद्ध के चलते तुर्किये चले गए उन सीरियाई शरणार्थियों के शव भी तुर्किये-सीरिया सीमा की बाब अल-हावा चौकी के रास्ते स्वदेश वापस भेजे गए, जिनकी सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण हुई तबाही में मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक समझौते के तहत, बाब अल-हावा एकमात्र चौकी है, जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा तुर्किये से प्रांत तक सहायता पहुंचाने के लिए उपयोग करने की अनुमति है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News