जापान की Toshiba कंपनी के CEO ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 12:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जापान में एक निजी इक्विटी फंड से खरीद की पेशकश  के बीच Toshiba  (तोशिबा) कॉर्पोरेशन कंपनी के CEO नोबुआकी कुरुमतानी ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे एक सप्ताह पहले जापान की तकनीकी एवं निर्माण क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी की ओर से कहा गया था कि वह एक वैश्विक कोष से मिले अधिग्रहण के प्रस्ताव पर विचार कर रही है जहां कुरुमतानी पहले काम करते थे।

 

टोक्यो स्थित तोशिबा की ओर से एक बयान में कहा गया कि कुरुमतानी ने बुधवार को कंपनी के बोर्ड की एक बैठक में इस्तीफा दिया जो मंजूर कर लिया गया। वर्ष 2018 में तोशिबा के मुख्य कार्यकारी के तौर पर पदभार संभालने से पहले कुरुमतानी, ‘सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स' के जापान में कामकाज के प्रमुख थे।

 

CVC ने ही तोशिबा के अधिग्रहण के लिए पिछले सप्ताह प्रस्ताव दिया था। अधिग्रहण पर बोर्ड में होने वाली चर्चा का नेतृत्व कुरुमतानी द्वारा किए जाने पर कंपनी के बाहर और भीतर सवाल खड़े किए जा रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News