अमेरिका में भीषण तूफान से 25 लोगों की मौत, इमारतें ध्वस्त (Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 09:43 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के टेनेसी राज्य में आए भीषण तूफान में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। इस तूफान से इमारतें ध्वस्त हो गई और बिजली के खंभे उखड़ गए। तूफान के चलते दक्षिण अमेरिकी राज्य में प्राइमरी चुनाव के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए समय बढ़ा दिया गया।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि घरों के तूफान की चपेट में आने के बाद स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे।हजारों लोगों के घरों में बिजली गुल हो गई है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी रक्षा कीजिए। यह बहुत ही खतरनाक तूफान है।''

PunjabKesari

गवर्नर बिल ली ने मंगलवार देर रात टि्वटर पर बताया कि मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। मेयर जॉन कूपर ने बताया कि करीब 150 लोगों को चिकित्सा केंद्रों तक ले जाया गया है जबकि शहर में करीब 50 इमारतें ढह गई हैं।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News