ब्रिटेन में तिब्बती और उइगर समुदाय ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 03:32 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में तिब्बती और उइगर समुदाय के सदस्यों ने लंदन में मानवता के खिलाफ 'जघन्य अपराधों की नौवीं वर्षगांठ' 'काला दिवस' के तौर पर मनाते हुए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के बाहर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया शुक्रवार को यहां तुर्किस्तान, वर्तमान में शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के पार्टी सचिव चेन क्वांगू के नेतृत्व में तिब्बती समुदाय UK, विश्व उइगर कांग्रेस (WUC) और ग्लोबल अलायंस फॉर तिब्बत एंड पर्सपेक्टेड माइनॉरिटीज (GATPP) के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया गया।

 

तिब्बत और उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के लिए ग्लोबल अलायंस के एक बयान में कहा गया है, "चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता तिब्बत और पूर्वी तुर्किस्तान पर शासन करने के लिए अत्याचारों को बढ़ावा दे रहे हैं। " प्रदर्शनकारियों ने तिब्बती और उइगर समुदाय एक हैं और उइगरों को अत्याचारों से बचाओ के नारे भी लगाए । प्रदर्शनकारियों ने "संयुक्त राष्ट्र से चीन की ज्यादितयों के खिलाफ कार्र्वाई के अलावा इस पर आर्थिक और कूटनीतिक प्रतिबंध लगाने की मांग भी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News