लंदन में मूसलाधार बारिश से हाल-बेहाल, बाढ़ की चार चेतावनियां जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 04:59 PM (IST)

लंदन: लंदन में पिछले दो सप्ताह में दूसरी बार आई बेमौसम मूसलाधार बारिश के कारण घरों, सड़कों एवं कई सबवे स्टेशन पर पानी भर गया। मौसम विभाग कार्यालय ने बताया कि रविवार दोपहर को मध्य लंदन में छह सेंटीमीटर (16 इंच) बारिश हुई। सोमवार को मौसम शुष्क रहा, लेकिन पर्यावरण एजेंसी ने बताया कि दक्षिणपूर्व इंग्लैंड के लिए बाढ़ की चार चेतावनियां जारी की गई हैं।

 

लंदन के दो अस्पतालों ने मरीजों को बाढ़ की वजह से बाधा उत्पन्न होने के चलते आपातकालीन विभाग में नहीं आने को कहा। लंदन परिवहन विभाग ने बताया कि बाढ़ के कारण आठ स्टेशनों को बंद करना पड़ा। दक्षिण लंदन के निवासी एडी इलियट ने कहा, ‘‘मैं लंदन में पैदा हुआ और यहीं पला-बढ़ा, लेकिन मैंने यहां पहले कभी ऐसा नहीं देखा। बारिश के कारण सड़क यातायात बुरी तरह बाधित हुआ है और बसें खराब हो गई हैं।'' इस महीने की शुरुआत में बाढ़ के कारण जर्मनी और बेल्जियम में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News