बगदाद हवाई अड्डे के पास तीन रॉकेट से किया गया हमला

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 04:29 AM (IST)

बगदादः इराक की राजधानी बगदाद में हवाई अड्डे के पास शुक्रवार को तीन रॉकेट से हमला किया गया। इराकी सेना ने इसकी जानकारी दी। इराकी संयुक्त अभियान कमांड ने बयान जारी कर कहा कि यह हमला शाम को उस समय हुआ जब दक्षिणपश्चिमी बगदाद के अल राधवानियाह से तीन रॉकेट छोड़े गए। इस हमले से मामूली नुकसान हुआ है। 

इस बीच गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार तीनों रॉकेट हवाई अड्डे के बगल में इराकी सेना शिविर के पास गिरे जहां अमेरिकी सेना इराकी सेना के साथ ट्रेनिगं कर रही है। इस हमले में हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इस हमले की हालांकि किसी भी समूह ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है। उल्लेखनीय है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों से लड़ाई में इराकी सेना की मदद के लिए इराक में पांच हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक तैनात है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News