मैक्सिको सिटी के सुरक्षा सचिव पर हमले में तीन लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 03:56 AM (IST)

मैक्सिकोः मैक्सिको सिटी के सुरक्षा सचिव उमर गार्सिया पर हुए हमले में दो सुरक्षा गार्ड समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। मैक्सिको की मेयर क्लाउडिया शिनबाम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट कर बताया, ‘‘सुरक्षा सचिव पर हमले के मद्देनजर उनकी सुरक्षा में लगे दो गार्ड और एक राहगीर की मृत्यु हो गई।'' 

मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि गार्सिया क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहे थे उनके इसी प्रयासों के मद्देनजर उन पर हमला किया गया। भारी हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजकर 38 मिनट पर गार्सिया की कार पर हमला कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अब खतरे से बाहर हैं। पुलिस इस मामले में पहले ही 12 संदिग्धों को हिरासत में ले चुकी है और उसे इस हमले के मास्टरमाइंड की तलाश है। उमर ने वर्ष 2019 में पुलिस और खुफिया ऑपरेशन मुख्यालय में सेवा देने के बाद सुरक्षा सचिव का पदभार संभाला। उन्होंने आपराधिक समूहों और ड्रग माफियाओं को पकड़ने के लिए कई विशेष अभियानों का नेतृत्व किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News