Covid-19: इसराईली PM नेतन्याहू केआवास के बाहर हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 01:47 PM (IST)

यरूशलमः इसराईल  में करीब 1,000 प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार रात को उनके यरूशलम स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कई महीनों से प्रर्दशन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि नेतन्याहू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और इजराइल में कोरोना वायरस से निपटने में ‘‘नाकाम'' रहने के कारण उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश में दो बार लगाए गए लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और लाखों  लोग बेरोजगार हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी नौकरियां चली गई हैं। हालांकि छह माह से प्रदर्शन कर रहे इन लोगों की संख्या में सर्दी का मौसम आने के कारण कमी आई है, लेकिन वे अपनी मांग को लेकर मुखर हैं। सभी प्रदर्शनकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहन रखा था, लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News