श्रीलंका में भारी बारिश की वजह से हजारों लोग विस्थापित

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 06:23 PM (IST)

कोलंबो: तमिल बहुल उत्तरी और पूर्वी श्रीलंका में हुई भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण करीब 10, 000 लोग विस्थापित हुए हैं जबकि हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। दैनिक कोलंबो पेज में रविवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक पिछले कई हफ्तों से श्रीलंका में बारिश हो रही है और उत्तरी और पूर्वी प्रांत में हालात गंभीर है। आपदा प्रबंधन केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी प्रांत में बाढ़ से 79,000 लोगा प्रभावित हुए हैं और 798 परिवारों के 2,507 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। 

PunjabKesari
अखबार के मुताबिक उत्तरी प्रांत के पांच जिलों में भी बाढ़ से 64,448 लोग प्रभावित हुए हैं और 2,611 परिवारों के 8,478 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। सभी विस्थापित को 56 राहत शिविरों में रखा गया है। सरकार ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों को तैयार भोजन और दोस्तों एवं रिश्तेदारों के यहां आश्रय लिए लोगों को राशन मुहैया कराने के लिए 17 लाख श्रीलंकाई रुपए जारी किए हैं। उत्तरी प्रांत के जिला सचिवालय ने आपदा प्रबंधन केंद्र से 1.62 करोड़ श्रीलंकाई रुपए की मांग की है। इस बीच, श्रीलंका के मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने को कहा है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News