देश की खातिर इस प्रधानमंत्री ने तीसरी बार टाली अपनी शादी, मंगेतर के नाम लिखा खास मैसेज

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 02:57 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने देश की खातिर एक नहीं बल्कि तीन बार आपनी शादी टाल दी। हाल ही में उनकी शादी की नई तारीख निकाली गई थी लेकिन एक बार फिर उनको इसे टालना पड़ा। इस बार उनको यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन के कारण अपनी शादी टालनी पड़ी। पीएम फ्रेडरिकसन ने मंगेतर बो की एक तस्वीर के साथ फेसबुक पोस्ट लिखा- "मैं सच में इस शानदार शख्स से शादी करने के लिए एक्साइटेड हूं लेकिन यह इतना आसान नहीं है।

PunjabKesari

पीएम फ्रेडरिकसन ने लिखा कि अब ब्रसेल्स में एक परिषद की बैठक है और यह जुलाई में हो रही है जब हमने शादी करने का प्लान बनाया था। लेकिन मुझे मेरा काम भी देखना है और डेनमार्क के हितों के बारे में भी सोचना है इसलिए फिलहाल शादी का प्लान फिर बदलना होगा। पीएम ने पोस्ट में आगे लिखा कि हम जल्द ही शादी करेंगे, बस बो की एक बार फिर हां का इंतजार है। पीएम फ्रेडरिकसन ने लिखा सच में बो काफी धैर्यवान है। बता दें कि 17-18 जुलाई को यूरोपीय परिषद की बैठक बुलाई गई है, जो ब्रसेल्स में सदस्य देशों के 27 प्रमुखों की उपस्थिति में आयोजित होगी। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका होगा जब शिखर सम्मेलन में नेता वास्तव में मौजूद रहेंगे।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News