ट्रंप से किसी दूसरे को कोरोना फैलने का खतरा नहीं, कर सकते हैं चुनाव प्रचार: एंथनी फौसी

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 10:13 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना वायरस इलाज के बाद अब उनसे किसी अन्य को फैलने का खतरा नहीं हैं। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज के निदेशक एंथनी फौसी ने एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी। फौसी ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने और मेरे एक साथी डॉ क्लिफ लेन इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अब ट्रंप से किसी और को वायरस फैलने का खतरा नहीं है।

 

फौसी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति ट्रंप मियामी, फ्लोरिडा में अपने राष्ट्रपति अभियान के बीच एक टाउन हॉल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयारी में जुटे हैं। गौरतलब है कि ट्रंप अक्तूबर के शुरुआती दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रपति ट्रंप को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से तीन दिनों के भीतर छुट्टी दे दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News