धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिका गठित करेगा अंतरराष्ट्रीय निकाय

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 11:34 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने वाशिंगटन में एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद गुरुवार को कहा कि अमेरिका धार्मिक स्वतंत्रता के प्रचार के लिए एक अंतरराष्ट्रीय निकाय गठित करेगा । इसे अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता गठबंधन करार देते हुए पोम्पिओ ने कहा कि इसके गठन पर अभी काम किया जा रहा है, लेकिन इस मुद्दे को प्राथमिकता देने के लिए ‘समान विचार वाले देशों को एक साथ लाया' जाएगा। 

मंत्री स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए पोम्पिओ ने कहा, यह उस कार्य के लिए एक मौका प्रदान करेगा जो पूरे वर्ष हमारे लिए समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सभी व्यक्तियों के विश्वासयोग्य अधिकारों की रक्षा करेगा, जिसमें उन्हें विश्वास करने या नहीं करने की जो वह चाहें उसकी स्वतंत्रता प्रदान करेगा। अमेरिका का विदेश मंत्रालय लगातार दूसरे साल इस कार्यक्रम का अयोजन कर रहा है। यह तीन दिवसीय सभा धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए दर्जनों देशों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को एक साथ ला रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News