''उत्तर कोरिया से पैदा खतरा अब नए चरण में''

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 05:27 PM (IST)

वाशिंगटन: किम जोंग उन के शासन के खिलाफ अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े रख की प्रशंसा करते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अाबे ने कहा है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रम से पैदा हो रहा खतरा नए चरण में प्रवेश कर रहा है। अाबे के अनुसार, कुछ वषरें से, ओबामा प्रशासन के समय से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने दबाव बढ़ाया है लेकिन उत्तर कोरिया ने परमाणु विकास की अपनी महत्वाकांक्षा कभी नहीं छोड़ी।

अाबे ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘किम जोंग उन के शासन में, केवल पिछले एक साल से उन्होंने 20 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित की हैं जो किम जोंग इल के शासन के दौरान प्रक्षेपित की गई बैलिस्टिक मिसाइल की कुल संख्या से भी अधिक है।’ उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में बहुत स्पष्ट है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रम से पैदा होने वाला खतरा अब एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम इस हालात में सुधार के लिए कूटनीतिक एवं शांतिपूर्ण तरीके अपनाने की कोशिश करेंगे । '


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News