ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से 313 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख के पार

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 06:47 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 313 लोगों की मौत के साथ ही यहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 50 हजार 057 हो गई। अमेरिका, ब्राजील, भारत, रूस, मैक्सिको और पेरू के बाद डेढ़ लाख मौतों की संख्या को पार करने वाला ब्रिटेन सातवां देश है। 
PunjabKesari
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के एक लाख 46 हजार 390 नए मामले दर्ज किए गए। देश में इसके संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक करोड़ 43 लाख 33 हजार 794 हो गयी है। ब्रिटेन सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार वैज्ञानिक प्रोफेसर एंड्रयू हेवर्ड ने कहा कि देश में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत का आंकड़ा बहुत दुखद है। 
PunjabKesari
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा , ‘‘ इस वायरस से हर मौत एक त्रासदी है और हमारी सहानुभूति उन सभी के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।'' नवीनतम आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की पहला डोज दिया गया है जबकि 82 प्रतिशत से अधिक लोग दोनों डोज ले चुके हैं। वहीं 61 प्रतिशत से अधिक को बूस्टर जैब्स अथवा वैक्सीन की तीसरा डोज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News