40वीं मंजिल पर बना हवा में झूलता स्विमिंग पूल, video देख रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 05:04 PM (IST)

ह्यूस्टन: अमरीका के टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में बना हवा में झूलता अनोखा स्विमिंग पूल फेसबुक पर वायरल हो रहा है। मार्कीट स्क्वायर टॉवर (Market Square Tower) के फेसबुक पेज से इस अनोखे स्विमिंग पूल का वीडियो शेयर किया गया है।  बिल्डिंग के 40वीं  मंजिल पर बनी इस स्काई पूल से पूरे शहर का नजारा देखा जा सकता है। यह स्विमिंग पूल इमारत के किनारों से 10 फुट बाहर की ओर है जिस कारण  सड़क पर चलती हुई गाड़ियां भी दिखाई देंगी। 

ह्यूस्टन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के यह हवा में झूलता हुआ स्विमिंग पूल है। इसका निचला हिस्सा 8 इंच मोटे शैटरप्रूफ प्लेक्सी ग्लास से बना हुआ है। यह स्विमिंग पूल ऊंचाई से डरने वालों के लिए नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बिल्डिंग के चौथे तल पर भी एक और स्विंमिग पूल बनाया गया है। वीडियो में स्विमिंग पूल में एक शख्स चलता हुआ दिख रहा है। वह धीरे-धीरे पूल के उस हिस्से की ओर बढ़ता है, जो कि बिल्डिंग से बाहर है। यहां से नीचे देखने साफ सड़क पर चलती हुई गाड़ियां आपको अपने नीचे से गुजरती हुईं दिखाई देंगी, जो हकीकत में हैरान करने वाला दृश्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News