आतंकवाद- कट्टरपंथ के खिलाफ भारत-फ्रांस एक साथ, मोदी ने मैंक्रों को दिया न्यौता

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 02:20 AM (IST)

पेरिसः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस में हुए आतंकी घटनाओं के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के प्रति भारत के पूर्ण समर्थन को भी दोहराया। बता दें कि पेरिस में हुए आतंकी हमले के समय भी भारत ने फ्रांस के प्रति अपने खुले समर्थन का ऐलान किया था।

आपसी संबंधों को मजबूत करने पर हुई बातचीत
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच आपसी हित के अन्य द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा कोरोना वायरस वैक्सीन, कोरोनाकाल के बाद आर्थिक सुधार, इंडो पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग, समुद्री सुरक्षा, रक्षा सहयोग और जलवायु परिवर्तन में सुधार लाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने मैक्रों को दिया न्यौता
पीएम मोदी और मैक्रों ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के और मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया। इसके अलावा कोरोना काल में भी एक साथ काम करने को लेकर सहमति बनी है। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म होने के बाद राष्ट्र्रपति मैक्रों के भारत आने का न्योता भी दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News