यूक्रेन सीमा पर तनाव बढ़ा, बाइडेन और पुतिन के बीच गतिरोध की स्थिति

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 07:02 AM (IST)

वाशिंगटनः यूक्रेन की सीमा पर रूस के सैन्य जमावड़े के मुद्दे पर मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गतिरोध की स्थिति उत्पन्न हो गई।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने वीडियो कॉल के दौरान पुतिन से कहा कि अगर रूस, यूक्रेन पर हमला करता है तो उसे आर्थिक प्रतिबंध झेलना होगा। वीडियो कॉल शुरू होने से कुछ घंटे पहले यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि रूस अपने टैंक और स्नाइपर भेज कर जवाबी गोलीबारी के लिए उकसाने की कार्रवाई कर रहा है। 

हालांकि, रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन की ओर से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गई है। व्हाइट हाउस के अधिकारियों के अनुसार, बाइडन ने स्पष्ट कर दिया कि स्थिति पैदा होने पर अमेरिका रूस पर आर्थिक पाबंदी लगाने को तैयार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News