पाकिस्तान में कोविड रोधी टीकों की ‘अस्थायी'' कमी

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 10:37 AM (IST)

पेशावर: पाकिस्तान के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कोविड रोधी टीकों की कमी की बात को स्वीकार करते हुए बुधवार को कहा कि देश कोरोना वायरस रोधी टीकों की ‘‘अस्थायी'' कमी का सामना कर रहा है। देश में लोगों को चिंता है कि टीकों की कमी के चलते दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ सकता है।

 

प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉक्टर फैसल सुल्तान ने कहा कि टीकों की कमी ‘‘अस्थायी'' है और इस सप्ताह के अंत तक आपूर्ति में सुधार हो जाएगा। उन्होंने टीके की दोनों खुराकों के बीच अंतर विस्तार संबंधी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा, ‘‘टीके की खुराकों के बीच सामान्य तौर पर तीन से चार सप्ताह का अंतर है।

 

यह सही है। हालांकि, कृपया जान लीजिए कि इस अवधि को छह से सात सप्ताह तक विस्तारित करने में कोई नुकसान नहीं है। आपको दूसरी खुराक कुछ विलंब से मिल सकती है।'' पाकिस्तान में कोविड रोधी टीकाकरण की शुरुआत दो फरवरी से हुई थी और अब तक 1.17 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News