तंजानिया के राष्ट्रपति मागुफुली ने 5,533 कैदियों को दी माफी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 05:20 AM (IST)

दार अस सलामः तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को 5,533 को माफी प्रदान की, जो एक रिकॉडर् है। तंजानिया की आजादी की 58वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्र के नाम संबोधन में मागुफुली ने कहा कि देश की जेलें कैदियों से भरी हुई हैं और उन्होंने कहा कि मैं कैदियों के देश का नेतृत्व करने के लिए सहज नहीं हूं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने हालही में म्वांजा क्षेत्र के बुटिम्बा कारावास का दौरा किया था और वहां देखा कि जेल कैदियों से भरी हुई थी। इसी तरह की स्थिति देश के अन्य कारावासों की हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा आंकड़ों के अनुसार 17,547 कैदी और हिरासत में लिए गए 18,256 सुनवाई शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इस तरह से देशभर की जेलों में कुल 35,803 हैं। उन्होंने अधिकारियों को माफी प्रदान किए गए कैदियों की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू करने का आदेश दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News