तालिबान का यू-टर्न : शपथ ग्रहण समारोह रद्द, कहा-यह पैसों की बर्बादी

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 01:14 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान में 20 साल बाद अपनी हुकूमत जमाने वाली तालिबान सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा यू-टर्न लिया है। तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रद्द कर दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह पैसों की बर्बादी होगी। इससे पहले उम्मीद जताई गई थी कि 11 सितंबर को तालिबान सरकार शपथ ग्रहण समारोह करेगी। वहीं 2 बार टालने के बाद तालिबान ने बीते मंगलवार को अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान किया।

 

तालिबान ने सरकार गठन से पहले चीन, तुर्की, पाकिस्तान, ईरान, कतर और भारत जैसे पड़ोसी देशों के साथ ही अमरीका को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्यौता दिया था। तालिबान ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है, जब अधिकतर देशों ने कह दिया है कि वे तालिबान को मान्यता देने में जल्दबाजी नहीं करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News