भूकंप के झटकों से दहला पूर्वी अफगानिस्तान, 31 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 04:53 PM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्कः पूर्वी अफगानिस्तान में सोमवार की शाम को आए भूकंप में कम से कम 31 लोग घायल हो गए। तालिबान के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप उसी क्षेत्र में आया, जहां पिछले महीने आए ऐसे ही जलजले में एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और बड़े पैमाने पर तबाही मची थी। पहले खबरें आई थीं कि भूकंप में दस लोग घायल हुए हैं।

 

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 आंकी गई है। तालिबान की समाचार एजेंसी ‘बख्तर' के निदेशक अब्दुल वाहिद रेयान ने बताया कि भूकंप के झटके पूर्वी पकतिका प्रांत के दो जिलों-गयान और जिरुक में महसूस किए गए।

 

गयान में जहां 18 लोग घायल हुए हैं, वहीं जिरुक में 13 लोगों के जख्मी होने की खबर है। रेयान के मुताबिक, भूंकप से गयान और जिरुक में कई आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम के बाद से क्षेत्र में भूकंप के कई झटके महसूस किए जा चुके हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News