पत्रकार सायरा सलीम अब तालिबान के निशाने पर, छुप-छुप कर बचा रही जान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 05:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान की क्रूरता बढ़ती जा रही है। अफगान गायक व अमेरिकी सैनिकों के साथ संबंध रखने वाले एक शख्स की सरेआम बर्बरता से हत्या के सदस्य अब मीडिया कर्मियों को निशाना बना रहे हैं। मीडिया स्टेशनों पर कंट्रोल के बाद गन प्वाइंट पर एंकर्स से समाचार पढ़वाने वाले तालिबान के सदस्य  अब अपने अगले शिकार पत्रकार और वुमन राइट एक्टिविस्ट सायरा सलीम की तलाश कर रहे हैं। सायरा सलीम ने तालिबान उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई थी। सलीम ने बताया कि चार दिन पहले रात में तालिबान के छह सदस्य उसके घर आए थे और दरवाजा खटखटाया था।

 

सलीम ने कहा कि तालिबानी लड़ाकों को देखने के बाद वह अपने बिस्तर के नीचे छिप गई थीं। जिसके बाद लड़ाकों ने उनके पिता से उसके ठिकाने के बारे में पूछताछ की। पिता ने लड़ाकों को बताया कि उनकी बेटी घर पर नहीं है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक लड़ाके अपनी कार में तालिबान के झंडे के साथ घर के सामने पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद पूछा किया मुझे अपनी जान गंवाने का डर है। सलीम ने कहा, तालिबान लड़ाकों ने उनके पिता से कहा कि वापस आने पर हमें उसे देखना चाहिए।

 

सलीम ने कहा कि मुझे डर है कि अगर मैं घर से बाहर भी निकलती हूं तो तालिबान मुझे पहचान लेगा। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा जमाने के बाद से सलीम घर से बाहर नहीं निकली हैं। सलीम के साथ-साथ विशेषज्ञों का मानना है कि आतंकवादी समूह के शासन में अफगान महिलाओं को अनिश्चित भविष्य का सामना करना पड़ सकता है।

 
इससे पहले, एक सुरक्षा और आतंकवाद विश्लेषक सज्जन गोहेल ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि महिलाएं तालिबान से डरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जिन अफगान महिलाओं से बात की है, यह अविश्वसनीय रूप से बहुत दर्दनाक है। वो पीढ़ी जो तालिबान को सिर्फ किताबों में पढ़ती है। अब उन्हें एक महिला विरोधी पंथ के आस-पास रहना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि हमने 1990 के दशक में जो कुछ देखा था, उसकी कुछ हद तक वापसी देखने जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News