अफगानिस्तान को बिजली आपूर्ति में कटौती करेगा तजाकिस्तान

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 02:42 PM (IST)

दुशांबेः अफगानिस्तान में बिजली संकट को लेकर तजाकिस्तान ने कहा कि उसका बिजली आपूर्ति बंद करने का कोई इरादा नहीं । तजाकिस्तान ने कहा कि वह अफगानिस्तान को कम मात्रा में बिजली की आपूर्ति जारी रखेगा। यह जानकारी बरकी तोजिक ऊर्जा के प्रवक्ता नोजिरजोन योडगोरी ने दी है। योडगोरी ने बताया कि तजाकिस्तान अफगानिस्तान को कम मात्रा में 180 मेगावाट प्रति दिन बिजली की आपूर्ति जारी रखे हुए है।

 

उन्होंने कहा कि देश डीएबीएस के साथ 2020 के आखिर में हुए समझौते के तहत सभी दायित्वों को पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी समझौते का पालन जारी रखेेगी। उन्होंने कहा,“यह एक निजी कंपनी है, जो भुगतान हमें वास्तव में प्रत्येक महीने आखिर में मिलता है।

 

उन्होंने हमें अगस्त में आपूर्ति के लिए पूरा भुगतान किया है।” इससे पहले सोमवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अफगान स्टेट एनर्जी कॉरपोरेशन दा अफगानिस्तान ब्रेशना शेरकट (डीएबीएस) के पूर्व प्रमुख दाउद नूरजई के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान राजधानी काबुल में सर्दियों में बिजली की आपूर्ति में कटौती की सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News