तुर्किये राष्ट्रपति एर्दोगन का दावा- मारा गया ISIS प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 02:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने दावा किया है कि संदिग्ध ISIS प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी सीरिया में मारा गया। एर्दोगन ने कहा अबू को कल MIT द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में मार दिया गया । उन्होंने कहा यह पहली बार है जब मैं इसकी पुष्टि कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि तुर्किये बिना किसी भेदभाव के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा। अनादोलु एजेंसी के अनुसार  तुर्किये  2013 में दाएश ISIS को आतंकवादी संगठन घोषित करने वाले पहले देशों में से एक था ।

 

तब से देश पर कई बार आतंकवादी समूह द्वारा हमला किया गया है, जिसमें कम से कम 10 आत्मघाती बम विस्फोटों, सात बम हमलों और चार सशस्त्र हमलों में 300 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। जवाब में, तुर्किये ने आगे के हमलों को रोकने के लिए देश और विदेश में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। एक साक्षात्कार में, तुर्किये के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि नस्लवाद, इस्लामोफोबिया और भेदभाव पश्चिम में "कैंसर कोशिकाओं की तरह" फैल रहा है लेकिन  "पश्चिमी देशों ने अभी तक इस खतरे का सामना करने के प्रयासों का प्रदर्शन नहीं किया है।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News