जापान में तेज हवाओं और भारी हिमपात का अलर्ट, 136 उड़ानों के साथ-साथ 683 ट्रेनें भी रद्द

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 03:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: जापान के होक्काइदो प्रांत में तेज हवाएं चलने और भारी हिमपात होने की वजह से 136 उड़ानों के साथ-साथ 683 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। सोमवार को मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक न्यू चिटोस हवाई अड्डे से आने और जाने वाली उड़ानें, साथ ही साथ स्थानीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

 

जापान के एकमात्र लोक प्रसारण निगम एनएचके के मुताबिक देश के उत्तरी भाग में हवा का कम दबाव वाले क्षेत्र बनने और तापमान गिरने से भारी बफर्बारी होने के साथ साथ तेज हवाएं भी चल रही है। होक्काइदो में आज सुबह नौ इंच से अधिक की बफर्बारी हुई और कई इलाके ऐसे हैं, जो बर्फ से पूरी तरह से ढक गए हैं, जिसमें इसकी राजधानी साप्पोरो भी शामिल है। मीडिया के मुताबिक अगले 24 घंटे में जापान के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी प्रांतों में 19-27 इंच तक की हिमपात हो सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News