ईरान में भूकंप के तेज झटके, 1 व्यक्ति की मौत, 8 घायल

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 10:07 PM (IST)

तेहरानः ईरान में रविवार को दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। मेहर समाचार एजेंसी ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि भूकंप के कारण बिजली का खंभा एक व्यक्ति पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने बताया कि होरमोजगन प्रांत में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 और 6.3 मापी गई। ईएमएससी के अनुसार, पहला भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 12:07 बजे आया, जिसका केंद्र बंदर अब्बास शहर से 37 मील उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 6.2 मील की गहराई पर स्थित था। 

सेंटर ने बताया कि दूसरा भूकंप बंदर अब्बास से 38.5 मील उत्तर-उत्तर-पश्चिम में उसी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 12:08 बजे आया। इसका केंद्र सतह से 6.2 मील नीचे था। फिलहाल किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। राहत एवं बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News