स्पेन 1 जुलाई से पर्यटकों के लिए पृथकवास के नियम को करेगा खत्म

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 05:00 AM (IST)

मैड्रिडः स्पेन ने कहा कि वह एक जुलाई से विदेशों से आने वाले यात्रियों को दो हफ्ते तक अनिवार्य रूप से पृथकवास में रहने के नियम को खत्म करेगा। सरकार ने संक्षिप्त बयान में कहा कि कैबिनेट मंत्रियों ने सोमवार को हुई बैठक में अनिवार्य पृथकवास के नियम को हटाने का फैसला किया। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पेड्रो सान्चेज़ ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उनका देश जुलाई महीने से कुछ विदेशियों का स्वागत करने को तैयार है। सरकार स्पेन के भीतर सुरक्षित गलियारा बनाने पर विचार कर रही है जहां पर महामारी नियंत्रण में है और इसी तरह का गलियारा यूरोप में बनाना चाहती है जो पर्यटकों का प्रमुख स्रोत है। 
PunjabKesari
हालांकि, यूरोपीय संघ के बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए सीमा खोलने पर कोई बातचीत नहीं चल रही है। उल्लेखनीय है कि स्पेन दुनिया के उन देशों में है जहां सबसे अधिक पर्यटक आते हैं। यहां सालाना आठ करोड़ विदेशी पर्यटक आते हैं। स्पेन के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत है और करीब 26 लोगों को इसमें रोजगार मिला हुआ है। स्पेन के कैनेरी और बेलियारिक द्वीपों की अर्थव्यवस्था के लिए भी यह महत्वपूर्ण है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News